googleNewsNext

Zomato डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाने वाली महिला ने नहीं छोड़ा Bengaluru, सोशल मीडिया पर कही ये बात!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 19, 2021 18:08 IST2021-03-19T18:08:18+5:302021-03-19T18:08:38+5:30

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर हितेशा चंद्रानी का नाम लगातार चर्चा में है. मामला जोमैटो कंपनी और उसके डिलिवरी ब्वॉय से जुड़ा हुआ है. बीते दिनों बेंगलुरू की ब्यूटी इन्फ्लुन्सर हितेशा ने आरोप लगाया था कि जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय ने उनपर हमला किया और उनके नाक में मुक्का मारा . हितेशा चंद्राणी ने अफवाहों से इनकार किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि पुलिस जांच से बचने के लिए उन्होंने बेंगलुरु छोड़ दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी कर बताया है कि वह जांच में सहयोग कर रही हैं.

टॅग्स :बेंगलुरुजोमैटोBengaluruZomato