Tamil Nadu में 41 वर्षीय हथिनी की मौत पर फॉरेस्ट के गार्ड और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि,Viral Photo
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2020 21:21 IST2020-09-22T21:21:47+5:302020-09-22T21:21:47+5:30
सोशल मीडिया पर वायरल हो ही ये तस्वीर बेहद भावुक कर देने वाली है। दरअसल, ये तस्वीर तमिलनाडु के अन्नामलाई टाइगर रिजर्व के एक कैम्प की है। यहां रहने वाली 41 वर्षीय हथिनी की मौत हो गई, जिसकी मौत पर फॉरेस्ट गार्ड और अधिकारियों ने सलामी करके अंतिम विदाई की। बगल में हाथ जोड़े गार्ड की भावुकता और जानवरों के प्रति फॉरेस्ट विभाग की ये समर्पण देख लोगों के दिल पिघल गये और लोग इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे। और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इन फॉरेस्ट गार्ड्स और अधिकारियों की तारीफ के साथ हथिनी को श्रद्धाजंलि दे रहे है।

















