बेबस हैं हम,पहले कभी नहीं देखा ऐसा मंज़र-Mumbai की रोती हुई डॉक्टर का इमोशनल Video Viral
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2021 15:32 IST2021-04-21T15:32:14+5:302021-04-21T15:32:40+5:30
Coronavirus की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है.देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर की कमी के बीच कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयानक होती जा रही है. स्तिथि कितनी गंभीर है इस बात का अंदाजा आप रोती हुई इस डॉक्टर की वीडियो से लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई की एक डॉक्टर का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो वो मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती Patients की हालत बयां करते हुए लोगों से Covid Protocol फॉलो करने की अपील कर रही है.

















