googleNewsNext

MP: Gwalior में Salman के घर पैदा हुई बेटी तो फ्री में काटे लोगों के बाल और दाढ़ी, दिया ये खास मैसेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2021 14:32 IST2021-01-05T14:30:18+5:302021-01-05T14:32:19+5:30

मध्य प्रदेश के ग्लवालिर के रहने वाले सलमान इन दिनों बेहद खुश है। इतना खुश की उन्होंने लोगों को अपने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन सैलून में फ्री सर्विस दिया है। खुशी की वजह है उनकी बेटी। दरअसल सलमान के घर बेटी पैदा हुई। बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान ने ग्वालियर में अपने 3 सलून में खुद ही लोगों के बाल काटे और दाढ़ी भी बनाई वो भी बिना किसी शुल्क के...