googleNewsNext

Baba Ka Dhabha वाले Kanta Prasad और Youtuber Gaurav Wasan की लड़ाई खत्म!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 15, 2021 13:08 IST2021-06-15T13:08:01+5:302021-06-15T13:08:21+5:30

 

रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनें बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद को तो आप सब जानते ही है. पिछले साल youtuber गौरव वासन से हुआ उनका विवाद खूब सुर्ख़ियों में रहा था. साल 2020-21 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित बाबा का ढाबा और यूट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई. दरअसल, जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा का ढाबा के मालिक से मिलने पहुंचे तो कांता प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे. गौरव के पांव पकड़ने लगे. बाबा ने कहा कि गौरव के लिए मैं जान दे सकता हूं. गौरव न होता तो आज मुझे कोई नहीं जानता.

टॅग्स :वायरल वीडियोViral Video