Bigg Boss 13: Kashmira Shah क्यों चाहती है Sidharth Shukla से Aarti Singh कर लें शादी ?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 30, 2020 15:35 IST2020-01-30T15:03:43+5:302020-01-30T15:35:24+5:30
बिग बॉस के घर में इन दिनों कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने उनकी फॅमिली और फ्रेंड्स आये है. ऐसे में आरती सिंह को सपोर्ट करने उनकी भाभी कश्मीरा शाह बिग बॉस के घर में आईं है. कश्मीरा शाह पहले कई बार कह चुकी ही की उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला काफी पसंद है. एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने कहा था कि सिद्धार्थ जिस तरह आरती को सपोर्ट करते हैं उन्हें बहुत अच्छा लगता है. बीते एपिसोड में कश्मीरा ने ये बात आरती से भी कह दी इतना ही नहीं आरती के सामने कश्मीरा ने सिद्धार्थ को हस्बैंड मटेरियल बता दिया.

















