googleNewsNext

दया बेन फिर दिखेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में

By धीरज पाल | Updated: January 13, 2018 16:18 IST2018-01-13T16:13:38+5:302018-01-13T16:18:39+5:30

सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा व�..

सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो में वापसी करने की तैयारी में हैं खबर के मुताबिक दिशा मार्च से शो में वापसी करेंगी। आपको बता दें कि दिशा पिछले तीन महीनों से शो से गायब थीं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में शो के लिए आखिरी बार शूट किया था शादी और पर्सनल लाइफ में बिजी होने के बाद दिशा ये शो छोड़ देगीं लेकिन खबर आ रही है कि दिशा अब भी इस शो का हिस्सा बनी रहेंगी दिशा ने साल 2015 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी। हाल ही में उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया था।तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सभी दर्शक दया बेन और उनके गरबे को बहुत याद करते है उम्मीद है की ये खबर उनके चाहने वालो को राहत देगी।

टॅग्स :टेलीविजन इंडस्ट्रीबेैन टीवी शोtelevison industryban tv serials