googleNewsNext

शाओमी ने दुनिया का सबसे पतला LED TV किया लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 17, 2018 19:17 IST2018-02-17T19:16:30+5:302018-02-17T19:17:18+5:30

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दिल्ली आयोजित एक इंवेट के दौरान अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स �..

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दिल्ली आयोजित एक इंवेट के दौरान अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के साथ ही अपना पहला स्मार्ट टीवी भी पेश किया है। कंपनी इस टेलीविजन को लॉन्च कर पहली बार स्मार्ट टीवी मार्केट में कदम रख रही है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को Mi TV 4 नाम से पेश किया है। Mi TV 4 की कीमत भारतीय बाजार में 39,999 रुपये है।

टॅग्स :शिओमीस्मार्ट टीवीXiaomiSmart TV