googleNewsNext

Whatsapp की फ्री सेवा जल्द होगी खत्म, अब Business Account Users को देना पड़ेगा Charge!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 25, 2020 14:34 IST2020-10-25T14:34:22+5:302020-10-25T14:34:22+5:30

WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला चैटिंग प्लेटफॉर्म है। इसका मालिकाना हक फेसबुक के पास है और इसे दुनिया भर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी वाट्सएप यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप की फ्री सेवा खत्म होने जा रही है। अब इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे। कंपनी ने अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने पैसे इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे। बहरहाल, कंपनी ने जानकारी दी है कि सभी यूजर्स को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे नहीं देने होंगे। केवल Whatsapp Business यूजर्स को ही पैसों का भुगतान करना होगा।

टॅग्स :व्हाट्सऐपWhatsapp