यूजर्स की नाराजगी के बाद Whatsapp ने रोकी New WhatsApp Privacy Policy अपडेट, जानें क्या कहा?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 16, 2021 15:18 IST2021-01-16T15:17:59+5:302021-01-16T15:18:13+5:30
वॉट्सएप की नई प्रिवेसी पॉलिसी पर लोगों की बढ़ती चिंताओं और दुनियाभर में कड़ी आलोचना के बाद पॉपुलर मैसेजिंग ऐप कंपनी अब बैकफुट पर आ गई और अपनी प्रिवेसी पॉलिसी अपडेट को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि हाल ही में अपने बिजनस ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने के इरादे से वॉट्सऐप ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी को अपडेट किया था। वॉट्सऐप ने कहा है कि नई प्रिवेसी पॉलिसी ना अपनाने पर किसी भी यूजर का अकाउंट 8 फरवरी को सस्पेंड नहीं होगा।

















