googleNewsNext

Instagram का Reels फीचर यूज़ करना है तो जानें क्या करना होगा

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 9, 2020 17:04 IST2020-07-09T17:04:35+5:302020-07-09T17:04:35+5:30

 

भारत में टिक टॉक पर बैन लगाए जाने के बाद यूजर्स अब इसके Option की तलाश में हैं. दरअसल कई भारतीय ऐप्स ने टिक टॉक की जगह ले भी ली है. इंस्टाग्राम ने भारत में टिकटॉक के आप्शन के तौर पर रील्स (Reels) लॉन्च कर दिया है। Instagram की इस सर्विस में यूजर्स को टिकटॉक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। रील्स की टेस्टिंग काफी समय से की जा रही थी, वहीं अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के चलते सरकार ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है. जानें कैसे आप ये फीचर यूज़ कर सकते है.

टॅग्स :इंस्टाग्रामइंस्टाग्राम फॉलोवर्सInstagramInstagram followers