googleNewsNext

भारत में 59 Chinese App पर लगाई रोक पर Cyber Expert Pawan Duggal का विश्लेषण

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 30, 2020 10:25 PM2020-06-30T22:25:36+5:302020-06-30T22:25:36+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को टिकटॉक (TikTok). यूसी ब्राउजर UC Browser, शेयरइट (SHAREit) समेत चीन के 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया, जिसके बाद चीन का बयान सामने आया है। इस मसले को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि वह काफी चिंतित है और स्थिति की जानकारी ले जा रहा है। इधर, चीनी ऐप टिक टॉक ने मंगलवार को कहा कि वह भारत सरकार के आदेश के मुताबिक ऐप को बंद करने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने जोर देते हुए कहा कि उसने ऐप का इस्तेमाल करने वाले किसी भी भारतीय की जानकारी चीन अथवा किसी अन्य देश के साथ साझा नहीं की है। छोटे वीडियो साझा करने वाली इस कंपनी ने कहा कि उसे अपनी प्रतिक्रिया और स्पष्टीकरण देने के लिये संबंधित सरकारी पक्षों से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया। इस बीच, टिक टॉक ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से हटा लिया गया है। जानें भारत में चीन के 59 मोबाइल ऐप पर लगाई रोक पर Cyber Expert Pawan Duggal का विश्लेषण

टॅग्स :टिक टॉकTikTok