googleNewsNext

Donald Trump ट्रंप ने दिए USA में टिकटॉक और We Chat ऐप को बैन करने के आदेश

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 18, 2020 20:44 IST2020-09-18T20:44:50+5:302020-09-18T20:44:50+5:30

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप रविवार से अमेरिका में टिकटॉक पर बैन (Tiktok banned in America) लगाने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के अलावा वी चैट (We Chat banned in US) को भी रविवार से अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। अमेरिका में टिकटॉक के करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं। इससे पहले भारत में टिकटॉक को बैन किया गया था।

टॅग्स :टिक टोकडोनाल्ड ट्रम्पTik TokDonald Trump