googleNewsNext

गूगल ने अपने Play Store से 4 घंटे के लिए क्यों हटाया था Paytm?, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2020 02:27 PM2020-09-19T14:27:43+5:302020-09-19T14:27:43+5:30

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने शुक्रवार यानी 18 सितंबर को अपने Play Store से भारत के सबसे लोकप्रिय फिनटेक एप्लिकेशन पेटीएम (Paytm) को हटा दिया था। हालांकि करीब 4 घंटे बाद ही प्ले स्टोर (Google Play Store) पर पेटीएम को रीस्टोर कर दिया गया। इस दौरान न जानें कितने पेटीएम यूजर्स के दिल की धड़कने बढ़ने लगी थी। इतन ही नहीं न जानें कितने यूजर्स ने डर की वजह से पेटीएम को डिलीट भी कर दिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर गूगल ने अपने प्ले स्टोर से पेटीएम को क्यों हटाया था और आखिर कुछ घंटे के बाद पेटीएम को दोबारा से गूगल प्लेट स्टोर पर क्यों रीस्टोर कर दिया गया?

 

टॅग्स :गूगलपेटीएमgooglePaytm