Ayodhya में Ram Mandir Bhumi Pujan के दौरान PM Modi लगाएंगे पौधा, जानिए पौराणिक और आयुर्वेदिक महत्व
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 4, 2020 18:22 IST2020-08-04T18:22:42+5:302020-08-04T18:22:42+5:30
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजन करेंगे और इस दौरान वह जन्मभूमि परिसर में एक खास पौधा लगाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सा है वो पौधा, जिसे पीएम मोदी लगाएंगे और क्या है इसी खासियत जिसकी वजह से इसे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में लगाया जा रहा है। #RamMandir#Ayodhya#RamMandirBhumiPujan#lokmathindi भूमिपूजन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी परिसर के अंदर पारिजात का पौधा लगाएंगे, जिसका हिंदू धर्म में काफी महत्व है और इसके कई आयुर्वेदिक फायदे भी हैं। पारिजात के फूल मनमोहक और सुगंधित होते हैं। इसे भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है।

















