करवा चौथ व्रत कथा हिंदी में
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 28, 2020 17:44 IST2020-10-28T17:44:43+5:302020-10-28T17:44:43+5:30
करवा चौथ यानि सुहागिनों का त्यौहार. इस दिन दिन करवा माता का व्रत कर सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना करती हैं. करवाचौथ का व्रत रखना हर सुहागिन के लिए सौभाग्य की बात होती है. दिन भर निर्जला व्रत रखकर रात को चाँद के दर्शन करके अपना व्रत खोलती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर हर साल आने वाला ये व्रत इस बार 4 नवंबर को है. तो चलिए आपको बताते है करवाचौथ की व्रत कथा जिसे आप पूजा के समय पढ़ सकती हैं.

















