googleNewsNext

Karva Chauth 2020: जानें करवा चौथ, तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत विधि, चंद्रोदय का समय

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 26, 2020 13:57 IST2020-10-26T13:57:00+5:302020-10-26T13:57:00+5:30

सुहागिन महिलाओं के जीवन में करवाचौथ के त्‍योहार का सबसे अधिक महत्‍व होता. इस दिन का वे पूरे साल इंतजार करती हैं. करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है. इस व्रत को पति की लंबी उम्र की कामना से रखा जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा.

टॅग्स :करवा चौथKarva Chauth