googleNewsNext

Dussehra 2020: भारत में इन जगहों पर आज भी होती है Ravan की पूजा, जानें क्यों? | Vijayadashami

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2020 01:10 PM2020-10-25T13:10:42+5:302020-10-25T13:10:42+5:30

कोरोना महामारी के बीच देशभर में आज यानी 25 अक्टूबर को विजयदशी का त्योहार मनाया जा रहा है। दशहरा हर साल अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम की पूजा होती है और रावण के पुतले का दहन किया जाता है। वही रावण जिसने माता सीता का अपहरण किया और उसे उसके बुरे कर्मों की सजा मिली। लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां रावण को जलाने की बजाए उसकी पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी ऐसी वो जगह है जहां रावण की पूजा की जाती है और ये भी जानेंगे की क्यों होती है #Dussehra2020#RavanaWorship#Vijayadashami

टॅग्स :दशहरा (विजयादशमी)मां दुर्गानवरात्रिनवरात्री महत्वDussehraMaa DurgaNavratriNavratri Significance