माघ के पवित्र महीने में ज़रूर करें ये काम, होगी उत्तम फल की प्राप्ति
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 15, 2020 18:47 IST2020-01-15T18:47:46+5:302020-01-15T18:47:46+5:30
हिन्दू धर्म में माघ का महीना सबसे पवित्र महीना बताया जाता है। स्वर्ग लोक की इच्छा पूरी करने के लिए लोग माघ मास में तरह-तरह के उपाय करते हैं। साथ ही माघ के महीने में पवित्र नदी में स्नान करने को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। साल 2020 में माघ मा ही की शुरुआत हो गई है. 11 जनवरी से माघ का महीना लग गया है.

















