googleNewsNext

गणगौर पूजा 2020: गणगौर पूजा पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 26, 2020 09:51 IST2020-03-26T09:44:59+5:302020-03-26T09:51:19+5:30

पूरा देश इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहा है। चीन से आया ये घातक वायरस धीरे-धीरे अपनी जड़ पूरे देश में फैलाता जा रहा है। इससे बचने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो घर में रहें। इसी के चलते देश में 21 दिन के लाकडाउन कर दी गया है। इसी बीच गणगौर की पूजा भी शुरू हो गई है। इस बार गणगौर पूजा का समापन 27 मार्च को हो रहा है।


टॅग्स :गणगौर पूजानवरात्रिGangaur PujaNavratri