googleNewsNext

बीजेपी सांसद रमा देवी ने की आजम खान की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग, जानिए पूरा मामला

By ज्ञानेश चौहान | Updated: July 26, 2019 13:43 IST2019-07-26T13:43:58+5:302019-07-26T13:43:58+5:30

अपने आपत्तिजनक बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले सपा सांसद आजम खान ने इस बार फिर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। इस बार आजम खान ने संसद सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। इस बयान के बाद रमा देवी का कहना है कि वे अब स्पीकर से यह मांग करेंगी कि आजम खान की लोकसभा सदस्यता खत्म की जाए। लेकिन बात इतनी बढ़ी कैसे... आखिर आजम खान ने गुरुवार को संसद सदन में ऐसा क्या कह दिया सुनिए इस वीडियो में...

टॅग्स :आज़म खानसंसदAzam KhanParliament