googleNewsNext

16 साल की Greta Thunberg ने UN में Climate Change पर नेताओं को जमकर लताड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 19:15 IST2019-09-24T19:15:54+5:302019-09-24T19:15:54+5:30

ये 16 साल की लड़की ग्रेटा थनबर्ग है..एनवायरमेंट एक्टिविस्स्ट ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की रहने वाली है…जिसके  भाषण ने दुनिया भर के नेताओं को हिला कर रख दिया है. ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में दुनिया के बड़े नेताओं को जमकर लताड़ा…ग्रेटा की चेहरे पर गुस्सा था..आखों में आंसू थे.. ग्रेटा ने नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए कहा  कि आपने हमारी पीढ़ी से विश्वासघात किया है..ग्रेटा ने कहा कि कि  ''आपने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की?'

टॅग्स :मोदीग्रेटा थनबर्गडोनाल्ड ट्रंपmodiGreta ThunbergDonald Trump