Corona संकट में Provident Fund से पैसे निकालने का आसान तरीका
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 2, 2020 13:56 IST2020-04-02T13:56:31+5:302020-04-02T13:56:31+5:30
कोविड-19 महामारी से अर्थव्यवस्था पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ लॉकडाउन की वजह से काम धंधे बंद हैं तो दूसरी तरफ इससे निपटने के लिए राजकोष खाली करना पड़ रहा है। इस बीच आम जनता के सामने भी कई बड़ी दिक्कतें मुंह बाए खड़ी हैं इसमें अहम है नकदी का संकट। कोरोना संकट की इस घड़ी में सरकार ने पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। अब आप ईपीएफ खाते में बचाए गए पैसे का 75 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

















