googleNewsNext

विंटर ओलंपिक 2018: जानिए, किसने जीते सबसे ज्यादा पदक और कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 26, 2018 19:48 IST2018-02-26T19:48:06+5:302018-02-26T19:48:06+5:30

दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ खत्म �..

दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ खत्म हुए विंटर ओलंपिक में नॉर्वे 14 गोल्ड समेत 39 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं, इस ओलंपिक में 22 खिलाड़ियों को भेजने वाला उत्तर कारिया एक भी पदक जीतने में कामयाब नहीं हो पाया। इन ओलंपिक खेलों की 15 स्पर्धाओं में 102 गोल्ड मेडल दांव पर थे।

टॅग्स :शीतकालीन ओलंपिक खेलWinter Olympic Games