googleNewsNext

नई दिल्ली से इंचियोन तक, जानिए एशियन गेम्स के सफर का पूरा इतिहास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 11, 2018 17:12 IST2018-08-11T17:12:44+5:302018-08-11T17:12:44+5:30

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबेंग में होने वाले 18वें

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबेंग में होने वाले 18वें एशियन गेम्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस साल इसका आगाज 18 अगस्त को होगा, जो 2 सितंबर को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म होगा। हर चार साल के बाद आयोजित होनेवाले इन खेलों में 45 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एशियन गेम्स को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है। आखिरी एशियन गेम्स 2014 में इंचियोन में आयोजित हुए थे।

 

टॅग्स :एशियन गेम्सइंडोनेशियाAsian GamesIndonesia