हिंदुत्ववादी नेता संभाजी भिड़े को भीमा कोरेगांव केस में राहत
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 5, 2022 19:40 IST2022-05-05T19:39:36+5:302022-05-05T19:40:06+5:30
Bhima Koregaon Case Dropped against Sambhaji Bhide । भीमा कोरेगांव हिंसा मामले से सुर्खियों में आये विवादास्पद दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े को महाराष्ट्र पुलिस से राहत मिली है. पुणे पुलिस ने संभाजी भिड़े के खिलाफ भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में दर्ज केस वापस ले लिए है. इस वीडियो में देखिए पूरा मामला.

















