Facebook India की Public Policy Head Ankhi Das ने क्यों दिया इस्तीफा | Hate Speech
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2020 22:16 IST2020-10-27T22:16:41+5:302020-10-27T22:16:41+5:30
भारत में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने इस्तीफा दे दिया है। फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन ने आधिकारिक बयान में कहा है कि अंखी दास ने पब्लिक सर्विस के लिए काम करने की इच्छा की वजह से फेसबुक में अपना पद छोड़ना का फैसला किया है। आपको बता दें कि अंखी दास पिछले दिनों हेड स्पीच मामले में चर्चा में आई थी। उन पर आरोप लगा था कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों को लेकर पाबंदी लगाने पर अंखी दास ने कथित पक्षपात किया।

















