क्या Indian Army से ही होगा देश का अगला CDS?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2021 19:58 IST2021-12-10T19:57:55+5:302021-12-10T19:58:36+5:30
General Bipin Rawat के बाद क्या थल सेना से ही होगा देश का अगला Chief of Defence Staff? । Indian Army। हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अचानक मौत से नरेंद्र मोदी सरकार के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. सरकार के सामने इस वक्त जनरल बिपिन रावत के निधन से खाली हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नई नियुक्ति का मसला हैं.

















