क्या होता है Toolkit ? किसान आंदोलन में Greta Thunberg और Disha Ravi का टूलकिट कनेक्शन क्या है ?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 16, 2021 18:57 IST2021-02-16T18:56:46+5:302021-02-16T18:57:09+5:30
Environmentalist Greta Thunberg के टूलकिट मामले में दिशा रवि (Disha Ravi) को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके बाद शांतनु और निकिता जैकब की तलाश तेज कर दी है. टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि के कहने पर ट्विटर से अपना ट्वीट हटा लिया था. क्या आपको पता है कि ये टूलकिट (Toolkit) क्या होता है और इस पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है?

















