West Bengal Elections: 7 मार्च को PM Modi की रैली में शामिल होंगे Sourav Ganguly? BJP बोली- उनका स्वागत
By गुणातीत ओझा | Updated: March 3, 2021 19:27 IST2021-03-03T19:24:22+5:302021-03-03T19:27:00+5:30
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) सात मार्च को कोलकाता में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं। इन अटकलों की बीच भाजपा का भी बयान आया है। भाजपा ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर को फैसला करना है कि वह रैली में शामिल होना चाहते हैं या नहीं। भाजपा (BJP) के प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अगर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं और उनका स्वास्थ्य व मौसम संबंधी परिस्थितियां इसकी इजाजत देते हैं तो उनका स्वागत है। बता दें कि पीएम मोदी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

















