googleNewsNext

Coronavirus India Update: नए केसों में उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 17407 नए केस, 89 की मौत

By गुणातीत ओझा | Published: March 4, 2021 06:28 PM2021-03-04T18:28:30+5:302021-03-04T18:29:07+5:30

Corona Update

भारत में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
24 घंटे का अंकाड़ा चौंकाने वाला

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल आ गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,407 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई है। अब भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,11,56,923 पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय केसों की संख्या अभी 1,73,413 है। भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1,57,435 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। राज्य में कोरोना के मामले डराने वाली रफ्तार से बढ रहे हैं। 24 घंटे में 9,855 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों ने राज्य में कोरोना से जान गंवा दी। राज्य में कुछ दिनों से रोज 8 हजार मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब ये 10 हजार के करीब पहुंच गया है। राज्य में कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 21,79,185 हो गया है। 42 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,280 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी राज्य में 82,343 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाCoronavirusCoronavirus in Delhi