Visakhapatnam Gas Leak: घातक है Vizag के केमिकल प्लांट से निकली Gas, मिनटों में जा सकती है जान
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 7, 2020 20:45 IST2020-05-07T20:45:52+5:302020-05-07T20:45:52+5:30
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी एक प्लास्टिक फैक्ट्री को जब फिर चालू करने की कोशिश की जा रही थी, तब उससे स्टीरिन गैस लीक हो गई। हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है।

















