बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर तेजस्वी ने मांगा नीतीश का इस्तीफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2021 19:19 IST2021-11-30T19:18:59+5:302021-11-30T19:19:24+5:30
Liquor Bottles On Bihar Assembly Campus।शराब की बोतलें मिलने पर Tejashwi ने मांगा NItish का इस्तीफा। बिहार की राजनीति में इन दिनों कभी शराबबंदी की वजह से तो कभी शराब की बोतलें मिलने की वजह से बवाल मचा हुआ हैं. शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश-तेजस्वी की तकरार जारी ही थी की अब बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने के बाद भूचाल मच गया हैं..

















