दुष्यंत चौटाला से समर्थक पूछ रहें है एक ही सवाल, 'कितने में बिके'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2019 18:30 IST2019-10-26T18:30:06+5:302019-10-26T18:30:06+5:30
दीवाली वाले दिन दोपहर ढाई बजे हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सीएम पद की शपथ लेंगे..चुनावों में पानी पी पी कर नरेंद्र मोदी को कोसने वाले जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम होंगे.आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला १४ दिनों के फरलो तिहाड़ जेल से पर बाहर आ रहे हैं..दुष्यंत ने पिता की रिहाई पर कहा कि इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे.. मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती..दुष्यंत के डीएप्टी सीएम बनने की खबर आते ही जेजेपी के समर्थकों और हरियाणा की राजनीति में रुचि रखने वाले जमकर दुष्यंत चौटाला को गालियां दे रहे हैं…लेकिन उससे पहले सुनिए खुद दुष्यंत को जो पानी पी पीकर नरेंद्र मोदी को गालिया दे रहे है..

















