'देश का सेनापति सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर में है फिर भी हादसा हो जाता है'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2021 19:13 IST2021-12-09T19:13:00+5:302021-12-09T19:13:26+5:30
Sanjay Raut on chopper crash- देश का सेनापति सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर में है फिर भी हादसा हो जाता है. शिवसेना नेता संजय राउत ने सीडीएस को ले जा रहे हादसे पर उठाए सवाल. संजय राउत ने कहा,‘रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण के दावों के बीच,सेनापति की हवाई हादसे में मौत समझ से परे, सरकार भी इस सदमे से बाहर नहीं आई होगी अब तक’.

















