हिंदी न आते हुए भी टूटी-फूटी हिंदी में बोले रतन टाटा
By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 29, 2022 18:16 IST2022-04-29T18:15:40+5:302022-04-29T18:16:16+5:30
Ratan Tata Speech । सुई से लेकर जहाज बनाने तक के उद्योग में शामिल टाटा कंपनी के बेहद अहम चेहरे और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पिछले कई सालों से देश के हेल्थकेयर सेक्टर को मजबूत करने में जुटे 84 वर्षीय रतन टाटा अब जिंदगी के बचे दिनों में सिर्फ स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहते हैं.

















