Kangana Ranaut को मुंह तोड़ने की धमकी देने वाले Mla Pratap Sarnaik के घर ED की RAID
By गुणातीत ओझा | Updated: November 24, 2020 18:32 IST2020-11-24T18:28:11+5:302020-11-24T18:32:44+5:30
महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। शिवसेना विधायक के करीब 10 ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत महाराष्ट्र में ठाणे और मुंबई में प्रताप सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी ‘टॉप्स ग्रुप’ के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है। प्रताप सरनाईक वही विधायक हैं जिन्होंने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंह तोड़ देने की धमकी दी थी। कंगना के मुंबई की तुलना पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर से करने पर विधायक सरनाईक ने कंगना को धमकी दी थी। यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में बना हुआ था।

















