googleNewsNext

Politicians Love Marriage: जाति-धर्म के बंधन तोड़ इन नेताओं ने अमर की अपनी प्रेम कहानी

By गुणातीत ओझा | Published: November 24, 2020 05:47 PM2020-11-24T17:47:49+5:302020-11-24T17:50:35+5:30

प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ना कोई रंग होता है और ना ही कोई जाति और मज़हब। प्यार तो बस प्यार होता है, पता नहीं कब, कहां किससे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर जब एक बार हो जाए तो फिर उसका रंग मरते दम तक नहीं उतरता। हमारा देश एक ऐसा देश है जो अपनी गहरी सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है, वहीं जाति और धर्म के नाम पर यहां आज भी पुरानी विचारधारा चली आ रही है। इंटर कास्ट या रिलीजन शादियां अभी भी हमारे समाज के एक बड़े हिस्से में वर्जित है। इसे हतोत्साहित करने के लिए लव जिहाद और एंटी रोमियो स्क्वाड जैसे शब्दों को भी गढ़ा गया है। हालांकि, कई बॉलीवुड सेलेब्स की तरह, कई राजनेता #PoliticiansLoveMarriage #PoliticiansLove भी हैं जिन्होंने धार्मिक और जातीय बाधाओं को पार कर प्रेम विवाह किया है। भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर शादी की। इन नेताओं का प्यार आसान नहीं था। घर वालों की मर्जी के बिना इन नेताओं ने प्रेम विवाह किया और उसे आज भी निभा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं देश के उन नेताओं के बारे में जिन्होंने सच्चा प्रेम किया और फिर उसे प्रेम विवाह में बदल दिया।

टॅग्स :अखिलेश यादवडिंपल यादवउमर अब्दुल्लामुख्तार अब्बास नक़वीसचिन पायलटसुब्रमणियन स्वामीनवजोत सिंह सिद्धूAkhilesh YadavDimple YadavOmar AbdullahMukhtar Abbas NaqviSachin PilotSubramanian SwamyNavjot Singh Sidhu