CM Amrinder Singh ने Siddhu को मान लिया Punjab Congress का "Captain", देखें कैसे सुलझा विवाद!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2021 14:50 IST2021-07-23T14:49:45+5:302021-07-23T14:50:03+5:30
पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान का दौर अब खत्म होता सा दिख रहा है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का 'कैप्टन' मान ही लिया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. अब वे सिद्धू जब शुक्रवार को औपचारिक रूप से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे तब मुख्यरूप से अमरिंदर सिंह भी रहेंगे.

















