प्रशांत किशोर ने बताया प्लान,पार्टी नहीं, पदयात्रा का एलान
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 5, 2022 13:08 IST2022-05-05T13:08:13+5:302022-05-05T13:08:38+5:30
Prashant Kishor Announces 3000 km Padyatra । प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है. पटना में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ किया है कि वो फिलहाल कोई पॉलिटिकल पार्टी बनाने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के 30 साल के शासन के बाद भी बिहार सबसे पिछड़ा राज है. प्रशांत किशोर ने और क्या एलान किया इस वीडियो में देखिए.

















