googleNewsNext

31 साल पुरानी वो कहानी जब किरण बेदी ने वकीलों पर चलवाई थी लाठी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2019 19:57 IST2019-11-07T19:57:42+5:302019-11-07T19:57:42+5:30

दिल्ली के पुलिस वाले जब वकीलों के खिलाफ अपने ही दिल्ली मुख्यालय पर धरने पर थे.उनके हाथों में बैनर थे . उन पर लिखा था हाउ इज द जोश..लो सर. वहीं एक पोस्टर पर दिखीं किरण बेदी. जिस पर लिखा थी , वी नीड यू. उस वक्त खुद दिल्ली के वर्तमान पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक नाराज़ पुलिस वालों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्श कर रहे पुलिस वाले नारे लगा रहे थे हमारा सीपी कैसा हो , किरन बेदी जैसा हो. आखिर दिल्ली पुलिस के धरने में किरण बेदी कहां से आ गई . इसके पीछे है एक ज़बरदस्त कहानी है.

 

टॅग्स :दिल्ली पुलिसकिरण बेदीपुलिस बनाम वकीलdelhi policeKiran BediPolice Vs Lawyer