googleNewsNext

पीएमसी बैंक के खाते में फंसे थे 90 लाख रुपए, हार्ट अटैक से खाता धारक संजय गुलाटी की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2019 18:02 IST2019-10-15T18:02:14+5:302019-10-15T18:02:14+5:30

सोमवार 14 अक्टूबर को 51 साल के संजय गुलाटी किल्ला कोर्ट के सामने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक घोटाले में फंसी अपने पैसे निकालने के लिए प्रदर्शन कर लौटे थे.

किला कोर्ट बैंक घोटाले के आरोपियों जिनमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष और एचडीआईएल के दो निदेशकों को पेश किया गया था…जहां वो सभी जमाकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर घर लौटे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिससे उनकी मौत हो गई.

संजय गुलाटी पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव पीएमसी बैंक घोटाले के शिकार हजारों खाताधारकों में से एक थे...उनकी जिंदगी भर की बचत सरकारी नाकामी का शिकार हो गई . संजय गुलाटी की बचत के करीब 90 लाख रुपये बैंक में जमा हैं.

संजय गुलाटी मुंबई ओशिवारा इलाके के तारापोरेवाला गार्डन में अपने पिता सीएल गुलाटी, मां वर्षा गुलाटी और पत्नी बिंदू गुलाटी के साथ रहते थे, दोपहर करीब 3.30 बजे संजय प्रदर्शन से लौटे और सो गए.. करीब 4.45 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को खाना देने के लिए कहा और इसी बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)निर्मला सीतारमणRBInirmala sitharaman