Pegasus: मिस्ड कॉल से ही मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है पेगासस, फिर ऐसे करता है जासूसी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2021 19:54 IST2021-07-20T19:54:15+5:302021-07-20T19:54:34+5:30
पेगासस एक जासूसी सॉफ्टवेयर है इसे इसराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज़ ने बनाया है. ये एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे अगर किसी स्मार्टफ़ोन फ़ोन में डाल दिया जाए, तो कोई हैकर उस स्मार्टफोन के माइक्रोफ़ोन, कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है.

















