पाकिस्तान में मुस्लिमों का भी बुरा हाल है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2019 19:41 IST2019-09-10T19:41:52+5:302019-09-10T19:41:52+5:30
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बुरी हालत की खबरें आए दिन हमने देखी सुनी हैं.अगस्त में ननकाना साहब में एक सिख लड़की की जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया.शादी करा दी. वो आम लोग थे, जुल्म इतना है कि अब खास लोग रो रहे है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जिस पार्टी के नेता हैं उसका नाम है पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ. इमरान खान की उसी पार्टी के एक सिख पूर्व विधायक हिंदुस्तान आएं है . यहां लोगों की सहानुभूति मिली तो दर्द छलक आया..

















