googleNewsNext

निर्भया के चारों दोषियों को कल सुबह फांसी, सारे पैंतरे फेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2020 18:23 IST2020-03-19T18:23:44+5:302020-03-19T18:23:44+5:30

निर्भया केस के सभी चारों दोषियों को कल यानि 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी पर लटकाया जायेगा. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी.  

गैंगरेप के पीड़ितों को याचिका खारिज होने पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, अंतत: दोषियों को फांसी होगी, अब मुझे शांति मिलेगी. सात साल के बाद मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि अब उन्हें लगता हैं कि कल चारों दोषियों को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी हो जाएगी. 

निर्भया के दोषी अंतिम वक्त तक बचने की कोशिश करते रहे. एक दोषी मुकेश की फांसी से बचने की एक और कोशिश बेकार गई . सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों में शामिल मुकेश सिंह की नयी याचिका पर विचार से इंकार कर दिया.  मुकेश का दावा था कि अपराध के समय 16 दिसंबर, 2012 को वह दिल्ली से बाहर था. दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही उसके इस दावे को खारिज कर दिया था.   
 

 

टॅग्स :निर्भया केसनिर्भया गैंगरेपसुप्रीम कोर्टदिल्ली हाईकोर्टNirbhaya CaseNirbhaya Gangrapesupreme courtdelhi high court