googleNewsNext

1 अक्टूबर से बदले Debit Card और Driving License से जुड़े 10 नियम, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 1, 2020 17:16 IST2020-10-01T17:16:41+5:302020-10-01T17:16:41+5:30

1 अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजें बदलने वाली है। जो नियम बदलने जा रहे हैं, उनमें कुछ अच्छे तो कुछ परेशानी बढ़ाने वाले हैं। एक तरफ आपको ड्राइविंग लाइसेंस-RC रखने की टेंशन खत्‍म हो जाएगी। वहीं, वहीं टीवी खरीदना महंगा होने वाला है। इसके साथ ही साथ ही बैंकिंग और मोटर वाहन सहित अन्य नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इनके बारे में पहले से ही जान लें।

टॅग्स :डेबिट कार्डबैंकिंगDebit Cardbanking