googleNewsNext

जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में पत्थरबाजी

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 10, 2022 20:19 IST2022-06-10T20:18:22+5:302022-06-10T20:19:08+5:30

बीजेपी से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी से बाहर किए जा चुके दोनों नेताओं के विरोध में देश के कई शहरों में लोगों ने जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. देखें ये वीडियो.

टॅग्स :नूपुर शर्मापैगम्बर मोहम्मदNupur SharmaProphet MuhammadBJP