MP By Election 2020: Election Commision ने Kamalnath को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया
By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 30, 2020 21:10 IST2020-10-30T21:10:05+5:302020-10-30T21:10:05+5:30
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचार का दर्जा छीना लिया है। भाजपा की शिकायत पर आयोग की ओर से ये कार्रवाई की गई है। कमलनाथ पर आरोप है कि वो आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि यदि कमलनाथ द्वारा अब तक कोई भी अभियान किया जाता है, तो पूरा खर्च उस उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा, जिसके निर्वाचन क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।

















