googleNewsNext

ट्रांसफर से गुस्साए यूपी पुलिस के दरोगा ने तो गज़ब ही कर दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2019 14:40 IST2019-11-16T14:39:59+5:302019-11-16T14:40:20+5:30

यूपी के पुलिस महकमे में तबादले कोई नई बात नहीं हैं ना ही अजीब बात लेकिन ये तबादला और ड्यूटी पर ज्वाइनिंग थोड़ी अजीब है. इसमें ड्रामा है, गुस्सा है, सबकुछ है. इटावा  के एसआई विजय प्रताप सिंह अपने ट्रांसफर से इतना नाराज हो गए कि ज्वाइन करने के लिए तैनाती वाले थाने की ओर दौड़ लगा दी. सड़क पर अकेले वर्दी में एक एसआई को दौड़ते देखना आने-जाने वालों के लिए अजीब था. लोग हैरत में थे कि ना दंगे ना फसाद आखिर ये दारोगा जी वर्दी में दौड़ क्यों लगा रहे हैं. किसी को लगा कि शायद किसी अपराधी का पीछा कर रहे होंगे तो किसी को कुछ. लेकिन कहानी तो कुछ और ही थी. एस आई विजय प्रताप सिंह इटावा पुलिस लाईन में तैनात थे. पुलिस लाईन से उनका तबादला बिठोली थाने में हो गया. पुलिस लाईन से बिठोली थाने की दूरी 65 किलोमीटर है. लेकिन इस तबादले से विजय प्रताप सिंह को इतना गुस्सा आया कि बिठोली थाने की ओर दौड़ कर पहुंचने का फैसला किया. बताया जा रहा कि वो दौड़ते 45 किलोमीटर तक पहुंच भी गए थे. लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही बेहोश हो गए. बेहोश  दारोगा को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. 

 

 

 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचारयोगी आदित्यनाथक्राइम न्यूज हिंदीup policeup newsYogi Adityanathcrime news hindi