googleNewsNext

मणिकर्णिका का रिव्यूः जानिए, कैसी है देशभक्ति से सजी फिल्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2019 20:12 IST2019-01-25T20:12:08+5:302019-01-25T20:12:08+5:30


सुभद्राकुमारी चौहान की कविता 'खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी' को बचपन से सुनते आए हैं और हम सबने झांसी की रानी को लेकर एक वही पहचान भी बना ली है। अब उसी झांसी की रानी को पर्दे पर लेकर आई हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत। 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में बहुत कुछ है लेकिन फिर भी सब कुछ नहीं है। फिल्म कई जगह आपको उत्साहित तो कई जगह कमजोर महसूस होगी लेकिन हां इतना जरुर है अंग्रेजों के आगे कैसे एक देश की बेटी लड़ी थी वो जोश देशभक्ति का जरुर देखने को मिलेगा। फिल्म देखने से पहले जाने लें किसने कितने स्टार इस फिल्म को दिए हैं।

टॅग्स :मणिकर्णिकाकंगना रनौतManikarnika The Queen of JhansiKangana Ranaut